इंद्रपुरी : इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के डेहरी कटार बालू घाट में रास्ते के विवाद को लेकर बुधवार की शाम दो पक्ष भिड़ गये. लाठी-डंडे से हमले के बाद चलीं दर्जनों चक्र गोलियां से एक की मौत हो गयी, जबकि तीन लोग जख्मी हो गये.
एक पक्ष के मृतक कटार गांव के धनंजय यादव हैं. कटार बालू घाट पर लाइसेंसी हीरा सिंह घाट की पूजा के लिए जेसीबी लेकर जा रहे थे. तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने रास्ता निजी होने को लेकर जेसीबी को गुजरने से रोक दिया. इसी विवाद में दोनों पक्ष भिड़ गये.