9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मकान गिरने से तीन महिलाएं जख्मी, एक मवेशी की गयी जान

सिरदला : प्रखंड के अकौना पंचायत के नाद गांव में एक मिट्टी का मकान गिर जाने से तीन महिलाएं घायल व एक दुधारू पशु की मौत हो गयी. घटना रविवार की देर रात की बतायी जा रही है. मकान पुराना व मिट्टी का बना हुआ था. पीड़ित मकान मालिक रामस्वरूप चौधरी अपने परिवार के साथ […]

सिरदला : प्रखंड के अकौना पंचायत के नाद गांव में एक मिट्टी का मकान गिर जाने से तीन महिलाएं घायल व एक दुधारू पशु की मौत हो गयी. घटना रविवार की देर रात की बतायी जा रही है. मकान पुराना व मिट्टी का बना हुआ था.
पीड़ित मकान मालिक रामस्वरूप चौधरी अपने परिवार के साथ घर में सोये हुए थे. अचानक रात करीब 10 बजे मकान ध्वस्त हो गया. गिरने की आवाज सुन कर ग्रामीण घर के अंदर दबे परिवार के सदस्यों को बचाया. मकान के ध्वस्त होने से घर में निवास कर रहे परिवार के बच्चियां देवी, बिंदु देवी, सुषमा देवी घायल हो गयी.
बरामदा में बंधा हुआ 20 हजार रुपये मूल्य के दुधारू गाय का बरामदा के गिरे दीवार से दब कर मौत हो गयी. घायल परिजनों को ग्रामीण चिकित्सक से इलाज कराया जा रहा है. पीड़ित ने अंचल अधिकारी सिरदला को आवेदन देकर राहत कोष से सहायता राशि की मांग की है. घटना की जांच अंचल कार्यालय के प्रभारी सीआइ राजेश कुमार के आदेश पर राजस्व कर्मचारी विनय कुमार ने किया है.
बीडीओ आवास की गिरी चहारदीवारी
इधर सोमवार की सुबह सिरदला प्रखंड विकास पदाधिकारी का सरकारी आवास की चहारदीवारी गिर गयी है. इससे आवास परिसर असुरक्षित हो गया है. पदाधिकारी भी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. आवास जर्रा पहाड़ी के पास बना हुआ है.
जंगल के किनारे बना होने व चहारदीवारी ध्वस्त होने के कारण आवास परिसर में जंगली जंतु घुसने का भय बना गया है. आवास परिसर में सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा हुआ है. पुरानी भवन होने के कारण आवास के चारों ओर की चहारदीवारी में दरार आ गया है. चहारदीवारी की ऊंचाई भी कम है और न ही चहारदीवारी के ऊपर कांटेदार तार लगायी है. इससे असामाजिक तत्व का घुसने का भय बना रहता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें