22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शोभायात्रा में चारों धर्मों की निकली झांकी, झूमे लोग

डालमिया नगर : डालमियानगर श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर बुधवार को यदुवंशी सेना ने शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली . शोभायात्रा के दौरान राधे कृष्ण, हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई चारों धर्मों का प्रतीक झांकियां सहित कई अन्य झांकियां काफी मनोरम लग रही थी. रासलीला कलाकारों द्वारा खुले ट्रक पर राधे-कृष्ण के रूप में […]

डालमिया नगर : डालमियानगर श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर बुधवार को यदुवंशी सेना ने शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली . शोभायात्रा के दौरान राधे कृष्ण, हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई चारों धर्मों का प्रतीक झांकियां सहित कई अन्य झांकियां काफी मनोरम लग रही थी. रासलीला कलाकारों द्वारा खुले ट्रक पर राधे-कृष्ण के रूप में भक्ति में संगीत पर नित्य लोगों को आकर्षित कर रहा था. शोभा यात्रा में सबसे आगे यदुवंशी सेना के सदस्य पीली पगड़ी बांधे पीला झंडा लहराते सैकड़ों बाइक सवार शोभायात्रा का नेतृत्व कर रहे थे.

उनके पीछे कई घोड़ा, हाथी, ऊंट पर सवार सेना के सदस्य जयकारा लगा रहे थे. शोभायात्रा में राधे-कृष्ण के जयकारे के साथ साथ देश के सपूत गोपी बिगहा निवासी शहीद रवि रंजन सिंह यादव अमर रहे,भारत माता की जय के नारे भी लग रहे थे.
ईएसआई अस्पताल परिसर स्थित श्री कृष्ण मंदिर से निकली शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी.शोभा यात्रा की शुरुआत स्थल पर अमर शहीद रवि रंजन सिंह यादव के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया गया.शोभायात्रा में उनकी तस्वीर वाहन पर भी लगे थे.हाथों में तिरंगा लिए सैकड़ों की संख्या में युवक भारत माता के जयकारे भी लगा रहे थे.
शोभा यात्रा की शुरुआत में रथ पर बैठे राधा कृष्ण की आरती उतारी गई.जयघोष में श्री कृष्ण भगवान की जय के साथ शहीद रवि रंजन सिंह अमर रहे का नारा भी लगाए जा रहे थे. बाजे गाजे के साथ निकली शोभा यात्रा को देखने के लिए सड़क पर भीड़ उमड़ पड़ी.
शोभायात्रा के रास्ते में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर काफी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद था. शोभा यात्रा डालमियानगर ईएसआई अस्पताल परिसर से निकल कर एकता चौक रतु बीघा चुन्ना भट्ठा जखी बिगहा, आंबेडकर चौक,डेहरी बाजार,थाना चौ, पाली रोड,स्टेशन रोड होते हुए पुनः डालमियानगर पहुंच कर समाप्त हुआ.
जगह-जगह पर किया गया स्वागत: यदुवंशी सेना द्वारा निकाली गयी शोभायात्रा का शहर में एकता चौक, रितु बिगहा चौक,जक्खी बिगहा,डेहरी बाजार,पाली रोड,स्टेशन रोड आदि जगहों पर भव्य स्वागत किया गया. यात्रा में शामिल लोगों को शरबत पानी की व्यवस्था भी कई जगहों पर की गयी.
जक्खी बिगहा मोहल्ले में मुख्य सड़क पर सामाजिक कार्यकर्ता अराफात खान व शाहनवाज खान के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित लोगों ने शोभायात्रा में शामिल लोगों का भव्य स्वागत किया.उनके द्वारा उन्हें मिष्ठान, शरबत व पानी पिलाई गयी. इसी प्रकार अन्य कई जगहों पर भी सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों द्वारा शोभायात्रा में शामिल लोगों को शरबत पिलाया गया.
संरक्षक ने व्यक्त किया सभी का आभार
यदुवंशी सेना द्वारा निकाली गयी शोभा यात्रा में शामिल लोगों का शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा स्वागत किये जाने पर आभार व्यक्त करते हुए सेना के संरक्षक नंद यादव ने कहा कि डेहरी शहर आपसी मिल्लत, प्रेम भाव से एक-दूसरे के सुख दुख में शामिल होने वाले लोगों का शहर है.
हिंदू मुस्लिम एकता का मिशाल पेश करनेवाला यह शहर हर जाति धर्म के लोगों से एक समान प्रेम करता है.इस शोभा यात्रा को सफल बनाने के लिए शहर के निवासियों के साथ साथ पुलिस प्रशासन, अनुमंडल प्रशासन,प्रखंड प्रशासन के अधिकारी व कर्मियों का भी हम तहे दिल से शुक्रगुजार हैं,जिन के सहयोग से यह कार्यक्रम पूर्ण हुआ.
शोभायात्रा में ये लोग थे शामिल
शोभायात्रा में यदुवंशी सेना के बलबीर सिंह उर्फ सिंटू सिंह,डॉ नीलम सिंह,अधिवक्ता रवि शेखर, भागीरथी सिंह,जमुना सिंह, संतोष यादव,धनजी यादव,धनंजय सिंह,दिलीप यादव,शेरू यादव,उपेंद्र सिंह,नीतीश यादव,रॉकी यादव,जेपी यादव,प्रो सीताराम सिंह, संझौली के पूर्व प्रखंड प्रमुख पवन सिंह,रमण सिंह,उमेश यादव,फुलंदर यादव,अनिल यादव,शिबू यादव,रिंटू यादव,राजकुमार यादव आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel