23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेज आंधी से चरमरायी विद्युत व्‍यवस्‍था, शहर में आठ व गांवों में 20 घंटे तक आपूर्ति बंद

सासाराम : जिले में सोमवार की शाम आयी तेज आंधी से शहर से लेकर गांव तक एक साथ विद्युत आपूर्ति बंद हो गयी. इससे शहर व ग्रामीण इलाकों में पूरी तरह अंधेरा पसरा रहा. जिले के लोग सोमवार तक तेज गर्मी से परेशान थे, पर सामान्य विद्युत आपूर्ति से लोग राहत में थे. लेकिन, शाम […]

सासाराम : जिले में सोमवार की शाम आयी तेज आंधी से शहर से लेकर गांव तक एक साथ विद्युत आपूर्ति बंद हो गयी. इससे शहर व ग्रामीण इलाकों में पूरी तरह अंधेरा पसरा रहा. जिले के लोग सोमवार तक तेज गर्मी से परेशान थे, पर सामान्य विद्युत आपूर्ति से लोग राहत में थे.

लेकिन, शाम में आयी तेज हवा के साथ बारिश ने मिनट भर में सब बदल दिया. हवा इतनी तेज थी कि शहर के एसपीजैन कॉलेज फीडर का एक्सलेटर पंचर हो गया. गौरक्षणी में दो सौ केवीए का ट्रांसफाॅर्मर जल गया.
मंडलकारा परिसर में दो पोल, चेनारी पीएसएस में दो पोल, बाराडीह फीडर में दो पोल, अगरेर के भगवानपुर में दो पोल, बिक्रमगंज पीएसएस में पेड़ की डाली, चेनारी पीएसएस में 33 हजार तार पर बांस टूट कर गिर गया. जिले भर में तार पोल की क्षति व पेड़ों के गिरने के कारण शहरी व ग्रामीण फीडरों की बिजली पूरी तरह बंद हो गयी.
यहां विद्युत कर्मियों के प्रयास से शहर में बिजली को तो रात एक बजे तक ठीक कर लिया गया, लेकिन ग्रामीण फीडर पूरी रात अंधेरे में डूबा रहा और उपभोक्ता 20 घंटे तक उमस भरी गर्मी और मच्छरों से परेशान रहे. अंधेरे का फायदा उठा अकोढ़ीगोला समेत कई प्रखंडों में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देने में सफल रहे.
मलवार में जमीन मालिक ने नहीं लगाने दिया पोल : तेज आंधी पानी में मलवार फीडर में भी दो पोल गिर गये और आपूर्ति बंद हो गयी. गिरे हुए पोल की जगह दूसरा पोल लगाने मंगलवार को गये विद्युत कर्मियों को जमीन मालिक ने वहां पोल लगाने से मना कर दिया. इससे मलवार गांव के अलावे कई गांवों की विद्युत आपूर्ति शुरू नहीं हो सकी.
पेड़ गिरने से सड़कों व घरों को भी क्षति : जिले में मंगलवार की आंधी-पानी में एनएच-2 पर कई जगहों पर पेड़ गिर गये. इससे वाहनों का आवागमन प्रभावित हो गया. एनएचएआई के कर्मियों की तत्परता से सड़कों पर गिरे पेड़ों को हटाया जा सका. इसके अलावे घरों में कैंपस में लगाये गये कई पेड़ गिर गये. इससे लोगों को काफी परेशानी हुई.
शोभा की वस्तु बन गया इलेक्ट्रॉनिक सामान
आंधी-पानी के कारण बंद बिजली के बाद घरों में लगे इन्वर्टर से तो उपभोक्ता पूरी रात पंखा चला कर रखें, ऐसे में आधी रात तक ही घरों में लगे इन्वर्टर डिस्चार्ज हो गये. मंगलवार की दोपहर तक आपूर्ति शुरू होने तक घरों में लगे इलेक्ट्रॉनिक सामान शोभा की वस्तु बन कर रह गये.
कहते हैं अधिकारी
आंधी पानी में तार पर गिरे पेड़ व पोल टूटने के कारण विद्युत आपूर्ति बंद हो गयी थी. शहरी फीडरों की आपूर्ति को रात्रि करीब 12 बजे तक ठीक कर लिया गया था. ग्रामीण फीडरों में जहां पोल टूटा है, बदलने का कार्य शुरू है. तार की मरम्मत भी कर्मियों द्वारा करायी जा रही है.
मंगलवार शाम तक सभी फीडरों की आपूर्ति शुरू करा दी जायेगी. गौरक्षणी में जले ट्रांसफाॅर्मर को बदल दिया गया है, मलवार में पोल लगाने के लिए अधिकारी जमीन मालिक से बात कर रहे हैं.
प्रेम कुमार प्रवीन, विद्युत कार्यपालक अभियंता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें