डेहरी : अवैध पैथोलॉजी और दवा दुकान पर कार्रवाई में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गुरुवार को डेहरी में झोलाछाप डॉक्टरों के क्लिनिक सहित एक दवा दुकान, दो पैथोलॉजी पर आकस्मिक कार्रवाई की गयी. इसमें बिना आवश्यक अनुमति, डिग्री व प्रमाणपत्र नहीं पाये जाने पर सभी को सील किया गया. इससे झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप मच गया.
झोलाछाप डॉक्टर अपने अपने क्लिनिक का शटर गिरा कर भाग खड़े हुए. डेहरी अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी संजीव के नेतृत्व में उक्त कार्रवाई की गयी. प्रभारी डॉ संजीव कुमार ने बताया कि सिविल सर्जन के आदेश पर यह कार्रवाई की गयी. प्राप्त आदेश में शहर में चल रहे अवैध रूप से निजी क्लिनिक, पैथोलॉजी सेंटर, अल्ट्रासाउंड सेंटर, एक्स रे सेंटर की जांच करने का आदेश प्राप्त हुआ है.
उन्होंने कहा कि अवैध रूप से चल रहे निजी क्लिनिकों में परिवार नियोजन पर डिलिवरी के लिए ये क्लिनिक संचालन कर्ता बेखौफ होकर किसी मरीज का ऑपरेशन कर देते हैं और उनकी जान चली जाती है. इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा इनके साथ परिजनों की सुलह करायी जाती है. इसी के आलोक में गुरुवार को की गयी आकस्मिक कार्रवाई में एक गुप्ता अस्पताल, एक अंकुर मेडिकल व दो पैथोलॉजी क्लिनिकों को सील किया गया.
इनके संचालक के पास किसी प्रकार की आवश्यक अनुमति व डिग्री व प्रमाण-पत्र नहीं पाये गये. जांच दल ने कार्रवाई करते हुए एक गुप्ता अस्पताल में महिला मरीज भर्ती होने की वजह से सील नहीं किया गया. जैसे ही महिला क्लिनिक से घर जायेगी, उसी दौरान सील कर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. सील करने वालों में प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह, डॉ अनुज कुमार चौधरी सहित अन्य लोग शामिल थे.
निजी अस्पतालों को बंद रखने का निर्णय
अकबरपुर : गायत्री मंदिर परिसर में ग्रामीण चिकित्सकों ने सरकार द्वारा लगातार हो रही छापेमारी के विरोध में एक बैठक की. बैठक की अध्यक्षता रामाशीष सिंह ने की. बैठक के मुख्य अतिथि जिला चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉक्टर तजमुल अंसारी ने कहा कि ग्रामीण चिकित्सकों पर एक षड्यंत्र के तहत छापेमारी की जा रही है, जिसका हम सभी लोग घोर विरोध कर रहे हैं.