डेहरी नगर : अवैध बालू पर कार्रवाई करते हुए शनिवार को खनन विभाग व अनुमंडल प्रशासन द्वारा पकड़े गये ट्रैक्टर संचालित व परिवहन करने को लेकर वाहन चालकों व ट्रैक्टर मालिकों के विरुद्ध डेहरी थाना में खनन पदाधिकारी द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि गुप्त सूचना मिली कि औरंगाबाद जिला से काफी संख्या में ट्रैक्टर द्वारा अवैध रूप से बालू परिवहन कर रहे हैं और डेहरी की ओर जानेवाले गेमन पुल पर सैकड़ों गाड़ी पार करने की फिराक में खड़े हैं.
Advertisement
डेहरी में 42 ट्रैक्टर चालकों और मालिकों पर प्राथमिकी दर्ज
डेहरी नगर : अवैध बालू पर कार्रवाई करते हुए शनिवार को खनन विभाग व अनुमंडल प्रशासन द्वारा पकड़े गये ट्रैक्टर संचालित व परिवहन करने को लेकर वाहन चालकों व ट्रैक्टर मालिकों के विरुद्ध डेहरी थाना में खनन पदाधिकारी द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि गुप्त सूचना मिली कि औरंगाबाद जिला […]
पुलिस बल को देख कर सभी चालक ट्रैक्टर लेकर पुनः औरंगाबाद की ओर भागने लगे, तभी दूसरी तरफ पुल से पार कर पुल को अवरुद्ध कर जाम कर दिया. इसी दौरान चालकों द्वारा आक्रामक रुख अपना कर गाली गलौज करते हुए पुलिस बल पर ईंट पत्थर फेंकने लगे व भगदड़ मचा कर भागने का प्रयास करने लगे.
पथराव में सरकारी गाड़ी स्कॉर्पियो पर पथराव कर गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस के जवानों पर भी पथराव कर घायल कर दिया. मौके पर डेहरी एसडीएम लाल ज्योति नाथ शाहदेव, एसडीपीओ संजय कुमार पर्याप्त बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया. घटनास्थल पर पहुंच कर 42 ट्रैक्टरों को चिह्नित कर पुलिस द्वारा थाना लगाया गया.
घटना में ट्रैक्टर चालकों व मालिकों के अलावा अन्य अज्ञात द्वारा अवैध रूप से उत्खनन बालू, साजिश के तहत अवैध परिवहन सरकारी कार्य में बाधा व सरकारी गाड़ी जेएच 10 बीटी/5876 को क्षतिग्रस्त करने तथा खनिज संपदा की चोरी का मामला छापेमारी में शामिल सदस्यों पर हमला का मामला दर्ज कराया है. इस संबंध में सहायक निदेशक खनन पदाधिकारी मनोज अंबष्ट ने बताया कि 42 ट्रैक्टर चालकों, मालिकों व अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement