नवादा रोह : मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत प्रखंड क्षेत्र में हो रही विकास योजनाओं की समीक्षा के लिए डीएम कौशल कुमार रोह प्रखंड के अधिकारियों के साथ बैठक की. प्रखण्ड में समीक्षा के दौरान पाया गया कि मुख्यमंत्री नली, गली पक्कीकरण योजनाओं को अब तक शत-प्रतिशत कार्य योजना पूर्ण नही हो सका है.
Advertisement
योजनाओं की शिथिलता पर भड़के डीएम
नवादा रोह : मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत प्रखंड क्षेत्र में हो रही विकास योजनाओं की समीक्षा के लिए डीएम कौशल कुमार रोह प्रखंड के अधिकारियों के साथ बैठक की. प्रखण्ड में समीक्षा के दौरान पाया गया कि मुख्यमंत्री नली, गली पक्कीकरण योजनाओं को अब तक शत-प्रतिशत कार्य योजना पूर्ण नही हो सका है. […]
मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना की समीक्षा किये जाने पर पाया गया कि 01 जून से प्रारंभ किये गए इस योजना में अब तक 492 आवेदन आरटीपीएस काउन्टर पर प्राप्त हुए हैं. किंतु एक भी आवेदन को जांच हेतु पंचायत सचिव को अब तक हस्तगत नही किया गया है.
डीएम ने बीडीओ व कार्यपालक साहयक पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि आज ही सभी आवेदन संबंधितत पंचायत सचिव को हस्तगत किया जाये ताकि तय समय में बुजुर्गों को योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाये. अधिकारी ने कहा कि पेयजल की योजनायें, पक्की नाली व गली आदि को पुरा करने में और मुस्तैदी दिखायें ताकि तय समय में सभी कामों को पुरा किया जा सके.
डीएम का तेवर देख चुप रहने में ही भलाई समझे कर्मचारी
प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मनोज साव ने पोकसी पंचायत के शौचालय योजना के तहत लिये गये आवेदन की कागजात कार्यालय में नहीं होने की शिकायत की. वहीं आशो पासवान ने पकरी गांव में 2013 से ही चल रहे बाबा सेवक राम की पिंडी के समक्ष चहारदीवारी का निर्माण नहीं किये जाने की शिकायत की तथा कहा कि जब आषाढी पूजा का समय आता है.
जिले के वरीय अधिकारी खानापूर्ति करने पहुंच जाते हैं. इस पर जिला पदाधिकारी ने जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. वहीं पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि नीरज कुमार पोकसी पंचायत के वार्ड नंबर 14 में आज तक शौचालय योजना से किसी भी लाभुक का नाम नहीं जोड़ने की शिकायत दर्ज करायी. जिलाधिकारी के कड़े तेवर को देखकर प्रखंड के लगभग सभी कर्मी चुपचाप रहने में ही अपनी भलाई समझ रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement