19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व नगर पार्षद झुन्नु खां हुए सुपुर्द-ए-खाक

सासाराम : तीन बार नगर पर्षद में शहर के विभिन्न वार्डों का प्रतिनिधित्व कर चुके पूर्व वार्ड आयुक्त लियाकत अली खां उर्फ झुन्नु खां गुरुवार को सुपुर्द-ए-खाक हो गये. उन्हें शहर के हाजी हरमैन रहमतुल्लाह अलैह के अस्ताने में खाक-ए-सुपुर्द किया गया. उनकी नमाज-ए-जनाजा शाहजुमा मोहल्ल स्थित उनके निवास के समीप मैदान में अदा की […]

सासाराम : तीन बार नगर पर्षद में शहर के विभिन्न वार्डों का प्रतिनिधित्व कर चुके पूर्व वार्ड आयुक्त लियाकत अली खां उर्फ झुन्नु खां गुरुवार को सुपुर्द-ए-खाक हो गये. उन्हें शहर के हाजी हरमैन रहमतुल्लाह अलैह के अस्ताने में खाक-ए-सुपुर्द किया गया. उनकी नमाज-ए-जनाजा शाहजुमा मोहल्ल स्थित उनके निवास के समीप मैदान में अदा की गयी.

नमाज में शहर सहित आसपास के कई गांवों के उनके चाहने वाले शामिल हुए. गौरतलब है कि बुधवार की शाम करीब चार बजे झुन्नु खां ने अपने निवास पर अंतिम सांस ली. उनके देहांत की खबर से शहर में शोक की लहर दौड़ पड़ी. इसके बाद से मातमपूर्सी करने वाले लोगों का उनके निवास पर तातां लग गया.
इसी क्रम में गुरुवार को सासाराम लोकसभा क्षेत्र के सांसद सह वर्तमान प्रत्याशी छेदी पासवान अपने बेटे रवि पासवान व समर्थकों के साथ झुन्नु खां के घर पहुंचे. वे परिवार वालों से मिल, उन्हें इस घड़ी में साहस बनाये रखने की सांत्वना दी. उन्होंने कहा कि दिवंगत झुन्नु भाई मेरे बचपन के मित्र थे. जब मैं फुटबॉल का खिलाड़ी था. वे मेरी हौसला अफजाई के लिए दूसरे शहरों तक टीम के साथ जाते थे. मैं उन्हें कभी भूल नहीं सकता.
गौरतलब है कि शहर के शाहजुमा मोहल्ले के स्थायी निवासी लियाकत अली खां उर्फ झुन्नु खां के पिता स्व. अमानत अली खां सासाराम के मूल निवासी थे. झुन्नु खां सात भाई-बहनों में सबसे बड़े थे. वे पहली बार 1983 में वार्ड आयुक्त चुने गये थे. इसके बाद तीन बार विभिन्न वार्डों से वार्ड आयुक्त चुने गये.
नगर पर्षद की पूर्व अध्यक्ष शशि पांडेय ने कहा कि मैं उन्हें कभी भूल नहीं सकती. मेरे कार्यकाल में उनके नीति व कार्य नगर सरकार को चलाने में बहुत ही कामयाब रहा था. वे काफी दिनों से कैंसर से पीड़ित थे. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें