23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऐसा कोई भी वार्ड नहीं, जहां नहीं दिखे गंदगी

सासाराम : एक ओर देश व राज्य में स्वच्छता को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. आम लोगों के साथ-साथ पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि स्वच्छता का पाठ पढ़ कर संकल्प ले रहे हैं. यहीं नहीं विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर घर-घर में शौचालय बनाने के लिए जागरूक भी किया गया. इतना ही नहीं अपने […]

सासाराम : एक ओर देश व राज्य में स्वच्छता को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. आम लोगों के साथ-साथ पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि स्वच्छता का पाठ पढ़ कर संकल्प ले रहे हैं. यहीं नहीं विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर घर-घर में शौचालय बनाने के लिए जागरूक भी किया गया. इतना ही नहीं अपने घर के कचरे को वार्ड के लिए निर्धारित कचरा बॉक्स में गिराने के लिए डॉक्यूमेंटरी बना कर प्रदर्शन भी किया गया. इसके बावजूद शहर में गंदगी का अंबार लगा है.
शहर के कई जानकारों के माने, तो नगर पर्षद द्वारा शहर में स्वच्छ रखने की दिशा में कोई सार्थक प्रयास किया, जिसके कारण नगर पर्षद क्षेत्र के अधिकतर भागों में गंदगी का अंबार लगना शुरू हो गया. इन दिनों नगर पर्षद क्षेत्र के ऐसा कोई भी वार्ड ऐसा नहीं हो जहां नाला का गंदा पानी नहीं बह रहा हो, जहां कूड़े का अंबार नहीं लगा हो. हर तरफ गंदगी व नाली की गंदे पानी बह रही है. वार्ड चार, पांच, छह, सात, आठ आदि वार्ड में स्थिति बद से बदतर है.
गंदगी की ढेर सहित गलियों में गंदे नाली की पानी बह रहा है. जिससे लोगों को काफी कठिनाईयों का समाना करना पड़ रहा है. इतना ही नहीं शहर के अधिकतर चौक-चौराहों व मुख्य सड़कों पर भी कूड़ा जमा है. जिसे साफ तौर पर देखा जा सकता है. इसके बावजुद नप प्रशासन शहर में पूरी तरह सफाई करने की दावा करती है.
कभी भी फैल सकती है संक्रामक बीमारी :इन दिनों लगातार मौसम का मिजाज बदलते जा रहा है. कभी धूलभरी आंधी तो कभी हल्की बारिश हुई है. जिससे नगर पर्षद के कई वार्ड में स्थिति बदतर हो गयी है.
ऐसे में वार्डों में गंदे पानी का जमाव व कचरे का अंबार लगा रहा तो आनेवाले समय में यहां के लोगों को कई गंभीर रोगों का सामना करना पर सकता है. कई जगहों पर कूड़े का ढेर कई दिनों से देखा जा रहा है. जिससे अब बदबू आने लग गयी है. जिससे यह गंदगी लोगों के सेहत के लिए घातक सिद्ध हो सकता है.
होली को लेकर नहीं हुई कोई वैकल्पित व्यवस्था
होली का दिन अब शेष ही दिन रहा गया है. लेकिन, नगर पर्षद की ओर से होली जैसे पर्व पर सफाई की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गयी है. शहर में सफाई व्यवस्था को लेकर नप प्रशासन पूरी तरह से उदासीन बना हुआ है.
इतना ही नहीं, शहर में साफ-सफाई के अलावा बिजली, पानी, सड़क आदि के लिये विभिन्न प्रकार के टैक्स भी देते आ रहे हैं. बावजूद नगरवासियों को स्वच्छ पेयजल, निर्बाध गति से बिजली के साथ अन्य सुविधा के लिए नगर पर्षद की ओर आस भरी निगाहों से देखने के लिये विवश होना पड़ रहा है.
मिल रहीं शिकायतें, शीघ्र होगा समाधान
शहर में साफ-सफाई करने के लिए सफाई कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है. सफाई कर्मचारी काम कर भी रहे हैं. इसके बावजूद कई जगह कूड़े का ढेर लगने की शिकायत मिल रही है, तो इस समस्या का समाधान शीघ्र ही कराया जायेगा.
कुमारी हिमानी, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पर्षद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें