डेहरी सदर : ऑल इंडिया पैथोलॉजी टेक्नीशियन एसोसिएशन के आह्वान पर स्थानीय पैथोलॉजी टेक्नीशियन द्वारा सरकार के उदासीन नीतियों के खिलाफ गुरुवार को कार्य बंद कर हड़ताल शुरू किया. जिसमें गैर सरकारी पैथोलॉजी केंद्रों पर ताला लटक रहा. हड़ताल पर गये पैथोलॉजी संचालकों व लैब टेक्नीशियन ने शहर में विरोध मार्च निकाला.
जुलूस अनुमंडल के समीप से निकलकर शहर के एनीकट, कर्पूरी चौक, पाली रोड अन्य मार्गों का भ्रमण करते किया. जुलूस में शामिल प्रदर्शनकारी हाथों में तख्ती लेकर सरकार के नीतियों के विरुद्ध नारेबाजी कर रहे थे. एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया कि सरकार जब तक हमारी मांगों को नहीं मानती है. तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा. 13 सितंबर तक लैब बंद रहेगा. जुलूस में धर्मेंद्र कुमार, विजय कुमार, मोहम्मद एजाज अंसारी आदि शामिल थे.