रोहतास : बिहार में रोहतास जिले के दावथ प्रखंड के देवढ़ी गांव में मंगलवार की शाम एक बेटे ने अपने पिता की पीट-पीट कर हत्या कर दी. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया. आरोपित बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, आरोपित बेटा हत्या करने की बात से इन्कार कर रहा है.
घटना के संबंध में थानाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह ने बताया कि देवढ़ी गांव के रहनेवाले सीआरपीएफ से रिटायर्ड जवान गणेश राम (65) को उसी के बड़े बेटे धनजी राम ने रिटायरमेंट के रुपये को लेकर हुए विवाद में पीट-पीट कर मार डाला. इस संबंध मृतक के छोटे बेटे धर्मेंद्र राम ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें बताया गया है कि पिता के रिटायर्ड होने के बाद मिलनेवाली राशि की मांग बड़े भाई करते थे. रुपये नहीं देने पर वह आये दिन पिता से झगड़ा व मारपीट भी करते थे.
पिता बड़े भाई को अलग कर उनके साथ रहते थे. घटना के दिन भी रुपये को लेकर मारपीट की गयी, जिसमें उनके पिता की मौत हो गयी. प्राथमिकी में धनजी राम, उनकी पत्नी ललिता देवी सहित छह लोगों को नामजद अारोपित बनाया गया है. इनमें धनजी राम को गिरफ्तार कर लिया गया है. मृतक के शरीर पर प्रथम दृष्टया कोई गहरा जख्म नहीं पाया गया है.