20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुख्यमंत्री के जिले में आगमन को लेकर प्रशासन अलर्ट

कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने को लेकर डीएम ने की अधिकारियों के साथ बैठक सासाराम सदर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संभावित विजिट को ले जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. सीएम के कार्यक्रमों की तैयारी को लेकर बुधवार को डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने विजिट […]

कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने को लेकर डीएम ने की अधिकारियों के साथ बैठक

सासाराम सदर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संभावित विजिट को ले जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. सीएम के कार्यक्रमों की तैयारी को लेकर बुधवार को डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने विजिट से संबंधित कई दिशा निर्देश दिये. डीएम ने सीएम के भ्रमण क्षेत्र, रूट चार्ट, सभा स्थल, हेलीपैड, सुरक्षा व्यवस्था आदि विधि व्यवस्था बनाये रखने संबंधित एजेंडों पर चर्चा की. उन्होंने जिले के 245 पंचायतों में स्थापित प्रत्येक सत्याग्रह केंद्र से कम से कम सौ सत्याग्रहियों को स्वच्छता ध्वज के साथ 13 जनवरी को रेहल पहुंचने का निर्देश दिया. जहां उन्हें रिटर्न गिफ्ट के रूप में सत्याग्रह दी जायेगी.
रेहल में प्रत्येक पंचायत का रंगोली बनायी जायेगी. बरकट्ठा से रेहल तक सड़क की मरम्मती वन विभाग को सौंपी गयी. उद्घाटन व शिलान्यास के संबधित शिलापट्ट 10 जनवरी तक लगाये जायेंगे. मुख्यमंत्री के समीक्षा यात्रा में अभिरुचि नहीं लेने के वाले भवन विभाग के कार्यपालक अभियंता से स्पष्टीकरण मांगा गया. साथ ही डीएम ने सीएम के आह्ववाहन पर 21 जनवरी को बनने वाले मानव शृंखला के तैयारी पर समीक्षा की. समीक्षा के दौरान उन्होंने सीएम के कार्यक्रम सहित मानव शृंखला के प्रति प्रत्येक अधिकारियों को सक्रिय रहने का निर्देश दी. बैठक में डीडीसी उदिता सिंह, एसडीओ अमरेंद्र कुमार, डीआरडीए निदेशक विनोद कुमार सिंह, डीपीआरओ देवब्रत मिश्रा आदि उपस्थित थे.
ठंड के कारण तीन दिन बंद रहेंगे जिले के स्कूल
सासाराम ऑफिस. ठिठुरन व कनकनी ठंड ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. ठंड को देखते हुए जिले की स्कूलों को तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी महेन्द्र पोद्दार ने बताया कि भीषण ठंड को देखते हुए जिले के सभी सरकारी, गैर सरकारी प्राथमिक स्कूलों के वर्ग एक से पांच में अगामी छह जनवरी तक पठन-पाठन का कार्य स्थगित रहेगा. इस अवधि में कार्यालयीय कार्य के लिए स्कूल खुले रहेंगे व शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मी स्कूल में उपस्थित रहेंगे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel