20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ताजिये में बिजली का तार सटने से एक की गयी जान, कई झुलसे

चेनारी : थाना क्षेत्र के लोधी गांव में ताजिया लाने के दौरान पेवंदी गांव के पास 33 हजार के चपेट में आ जाने से दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. सभी का इलाज चेनारी की एक निजी क्लिनिक में किया जा रहा है. इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. […]

चेनारी : थाना क्षेत्र के लोधी गांव में ताजिया लाने के दौरान पेवंदी गांव के पास 33 हजार के चपेट में आ जाने से दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. सभी का इलाज चेनारी की एक निजी क्लिनिक में किया जा रहा है. इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. प्रशासन के तरफ से निजी क्लिनिक में कोई व्यवस्था खबर लिखे जाने तक नहीं की गयी थी. घटना स्थल पर प्रशासन के अधिकारियों ने पहुंच कर घायलों को वहां से अपने निजी वाहन से सरकारी हॉस्पिटल में भेज रहे हैं.
मरनेवाले परवेज अंसारी अफजल अंसारी के बेटे हैं. घायलों में आरिफ अंसारी ,नसीम अंसारी ,मेराज अंसारी, वसीम अंसारी ,इरफान अंसारी ,अरमान अंसारी ,अजहर अंसारी, साहबज अंसारी, आसिफ अंसारी ,मुस्लिम अंसारी, फैसल अंसारी ,मंजूर अंसारी ,शहनवाज अंसारी , अमीन उद्दीन अंसारी ,वकील अंसारी ,समुंदर अंसारी, सिराजुद्दीन ,मुखसर, राजु अंसारी ,जुबेर अंसारी ,राजु अंसारी ,राहुल इम्तियाज अंसारी सहित आधा दर्जन से अधिक लोग हैं.
पानी भरने को लेकर महिला की हत्या: नौहट्टा. नौहट्टा बाजार में पानी लेने के विवाद में एक महिला शारदा देवी (43) की हत्या कर देने का मामला सामने आया है.
महिला की हत्या गला दबा कर की गयी है. मामले को लेकर मृतका के पति संतोष सोनी ने थाना में एफआइआर दर्ज करायी है. पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया. बताया जाता है कि शारदा देवी अपने घर के बगल में स्थित सरकारी चापाकल पर पानी भर रही थी.
तभी प्रदीप सोनी गाली-गलौज करने लगा व मारने दौड़ा. महिला डर कर अपने घर में भागने लगी, लेकिन आरोपित ने घर में घुस कर गला दबा कर हत्या कर दी. प्राथमिकी में आरोपित की पत्नी व मां को भी नामजद किया गया है. एसपी ने बताया कि मामले को लेकर पुलिस कार्रवाई कर रही है .
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel