20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्व विधायक ने रेल कारखाना खुलवाने को लेकर रेलवे ट्रैक पर किया भजन-कीर्तन

डेहरी :डालमिया नगर में प्रस्तावित रेल कारखाना खुलवाने की मांग को लेकर बुधवार को पूर्व विधायक प्रदीप कुमार जोशी अपने समर्थकों के साथ पाली गुमटी के समीप रेलवे ट्रैक पर बैठ गये. पूर्व विधायक व उनके समर्थकों द्वारा रेल चक्का जाम किये जाने से अप व डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन लगभग चार घंटे […]

डेहरी :डालमिया नगर में प्रस्तावित रेल कारखाना खुलवाने की मांग को लेकर बुधवार को पूर्व विधायक प्रदीप कुमार जोशी अपने समर्थकों के साथ पाली गुमटी के समीप रेलवे ट्रैक पर बैठ गये. पूर्व विधायक व उनके समर्थकों द्वारा रेल चक्का जाम किये जाने से अप व डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन लगभग चार घंटे तक बाधित रहा. बारवाडीह डेहरी पैसेंजर ट्रेन सोन पुल पर खड़ी रही.

कैमूर जिले के कर्मनाशा स्टेशन के समीप दुर्घटनागस्त मालगाड़ी की ओर गया से जा रही क्रेन सोन नगर स्टेशन पर घंटों खड़ी रही.इस बीच रेलवे ट्रैक पर ही लोगों ने भजन-कीर्तन शुरू कर दिया. घटनास्थल पर आरपीएफ इंस्पेक्टर व स्टेशन प्रबंधक अशीम कुमार ने धरणार्थियो को समझाने का काफी प्रयास किया, परंतु पूर्व विधायक व उनके समर्थकों के आगे अधिकारियों की एक नहीं चली.रेलवे के वरीय अधिकारियों द्वारा एक अप्रैल, 2018 तक रेल कारखाना खुलवाने के मिले आश्वासन पर पूर्व विधायक व उनके समर्थकों ने रेल ट्रैक को खाली किया.

पूर्व विधायक ने कहा कि एक अप्रैल तक रेल कारखाना नहीं खुलने पर दो अप्रैल को पुन: धरना दिया जायेगा. पूर्व विधायक प्रदीप जोशी ने कहा कि रेल कारखाना नहीं खुलने से लोगों में आक्रोश है. अगर उक्त कारखाना खुल जाता, तो इस क्षेत्र के हजारों बेरोजगारों को रोजगार मिल जाता. कारखाना खोलने के नाम पर केवल सत्ताधारी दल के नेताओं व अधिकारियों द्वारा प्रस्तावित रेलवे कारखाना का निरीक्षण कर गलत बयान दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बीती दो फरवरी को भी रेल कारखाना खुलवाने के लिए मेरे नेतृत्व में दिये गये धरना के दौरान दो अगस्त तक कारखाना खुलने का रेल अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया गया था, लेकिन आज तक कारखाना नहीं खुलने के बाद रेल चक्का जाम का अयोजन किया गया. आज भी रेल अधिकारियों द्वारा रेल कारखाना खोलने का आश्वासन दिया गया है. उक्त तिथि तक रेल कारखाना नहीं खोले जाने पर पुन: रेल चक्का जाम किया जायेगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel