11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू यादव के घर गूंजेगी किलकारी, छोटी बहू राजश्री इस साल सुनायेंगी अच्छी खबर, जानें कब आयेगा नन्हा मेहमान

नया साल राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के लिए एक नया रिश्ता लेकर आया है. लालू यादव जल्द ही दादा बननेवाले हैं. लालू यादव के घर किलकारी गुंजनेवाली है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की छोटी बहू राजश्री यादव मां बननेवाली है.

पटना. नया साल राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के लिए एक नया रिश्ता लेकर आया है. लालू यादव जल्द ही दादा बननेवाले हैं. लालू यादव के घर किलकारी गुंजनेवाली है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की छोटी बहू राजश्री यादव मां बननेवाली है. राबड़ी निवास के सूत्रों की मानें तो मार्च में तेजस्वी यादव पिता बनेंगे. फिलहाल राजश्री यादव दिल्ली में डॉक्टर की देखरेख में हैं. हालांकि लालू परिवार की ओर से इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. फिलहाल तेजस्वी भी दिल्ली में हैं.

मार्च तक लालू – राबड़ी बनेंगे दादा-दादी 

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार राजश्री यादव फिलहाल कुछ महीने से प्रेग्नेंट हैं. यानी कि साल 2023 के मार्च में लालू-राबड़ी दादा-दादी बन सकते हैं. साल 2021 के दिसंबर में तेजस्वी से राजश्री की शादी हुई थी. शादी को एक साल से ज्यादा वक्त हो चुका है. शादी भी अचानक से ही दिल्ली में हुई थी. शादी के दिन तक किसी को पता नहीं था कि तेजस्वी यादव किससे शादी कर रहे हैं. शादी को लेकर लालू परिवार पूरी तरह चुप्पी साध रखी थी. लालू प्रसाद के परिवार की खबर ट्वीट करनेवाली रोहणी आचार्य भी इस खुशखबरी को लेकर अब तक खामोश हैं.


कई जश्न एक साथ मनायेगा लालू परिवार 

शादी के बाद तेजस्वी यादव ने बिहार विधान सभा परिसर में शादी के रिसेप्शन का वादा किया था, लेकिन साल गुजर जाने के बावजूद उन्होंने अब तक बिहार में शादी का रिसेप्शन नहीं दिया है. फिलहाल राजद सुप्रीमो लालू यादव सिंगापुर में हैं. हाल ही में उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है. वो बेटी रोहिणी के पास बेड रेस्ट पर हैं. ठीक होने के बाद लालू भारत लौटेंगे. ऐसे में बहू के मार्च में मां बनने की खुशखबरी आ रही है. लालू परिवार एक साथ कई जश्नों की तैयारी कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें