RJD Chief Lalu Yadav: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव शनिवार सुबह सारण जिले के एकमा से विधायक श्रीकांत यादव के आवास पर पहुंचे. यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से बात करते हुए करते हुए कहा कि इस साल बिहार विधानसभा का चुनाव है और अभी से ही इसकी तैयारी में जुट जाएं. मेरे मुख्यमंत्री रहते मैंने सारण के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी. लगातार इस जिले का विकास किया अब तेजस्वी को मौका देने का समय आ गया है.
मौसम खराब था फिर भी हम आप लोगों के बीच पहुंचे: लालू यादव
राजद अध्यक्ष लालू यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए स्वागत करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया. उन्होंने विधायक श्रीकांत यादव के कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि ये बहुत दिनों से आने के लिए कह रहे थे, आज मौसम खराब था, फिर भी हम आप लोगों के बीच पहुंचे. कार्यकर्ताओं से डटे रहने का आह्वान करते हुए कहा कि आगामी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगियों से मुकाबला करना है.
मैंने सारण के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी: लालू
उन्होंने कार्यकर्ताओं को भरोसा देते हुए कहा, “मेरा स्वास्थ्य ठीक नहीं है फिर भी क्षेत्र में आता रहूंगा. आप लोग पूरी मजबूती के साथ राजद को मजबूत करते रहें. सारण जिले के विकास के लिए हम लोगों ने काफी विकास किया है।.कारखाना, इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना की है.”