सीबीआई ने शनिवार देर शाम राउज एवेन्यू कोर्ट में लैंड फॉर जॉब केस में अपनी दलील पूरी की. केंद्रीय जांच आयोग ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व रेलवे मंत्री लालू यादव को इस घोटाले का मुख्य साजिशकर्ता बताया है. बता दें कि इस केस में लालू यादव के कई सदस्यों को भी आरोपी बनाया गया है.
3 मार्च को लालू के वकील रखेंगे अपना पक्ष
सीबीआई के बाद अब लालू यादव के वकील अपना पक्ष रखेंगे. कल रविवार होने के कारण कोर्ट ने उन्हें सोमवार का वक्त दिया है. बता दें कि मंगलवार को लैंड फॉर जॉब्स मामले में कोर्ट ने महत्वपूर्ण सुनवाई करते हुए CBI द्वारा दायर फाइनल चार्जशीट पर विचार करते हुए लालू यादव, उनके बड़े बेटे तेजप्रताप और बेटी हेमा यादव समेत अन्य आरोपियों को 11 मार्च को अदालत में उपस्थित होने का आदेश जारी किया था. इस केस में कुल 79 व्यक्तियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई है. जिसमें 30 लोक सेवक शामिल हैं.
जनवरी 2024 में ED ने की थी लंबी पूछताछ
जनवरी 2024 में मामले की गहन पूछताछ के दौरान, ED की दिल्ली और पटना टीम ने लालू और तेजस्वी से लंबी पूछताछ की. 20 जनवरी को लालू से 50 से अधिक सवाल पूछे गए, जिनके अधिकांश उत्तर केवल ‘हां’ या ‘ना’ में रहे. पूछताछ के दौरान लालू प्रसाद के झल्लाने के भी संकेत मिले, जबकि तेजस्वी से 30 जनवरी को लगभग 10-11 घंटे तक पूछताछ जारी रही.
क्या है पूरा मामला?
यह मामला पश्चिम-मध्य रेलवे के जबलपुर जोन में 2004 से 2009 के बीच ग्रुप-डी पदों पर हुई नियुक्तियों से जुड़ा है. आरोप है कि लालू प्रसाद यादव के रेल मंत्री रहने के दौरान उम्मीदवारों से उनके परिवार या सहयोगियों के नाम पर जमीन हस्तांतरित करवाई गई थी और इसके बदले में उन्हें रेलवे में नौकरियां दी गईं. सीबीआई ने 18 मई 2022 को लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी, दो बेटियों, अज्ञात सरकारी अधिकारियों और कुछ निजी व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था.