बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बिहार के गोपालगंज आ रहे हैं. भोरे प्रखंड के रामनगर स्थित श्रीराम जानकी मठ में 6 मार्च से श्री हनुमंत कथा का आयोजन किया जाएगा. इसमें बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हर रोज दिव्य दरबार का भी आयोजन करेंगे और श्रद्धालुओं का पर्चा निकालेंगे. वहीं, अब धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बिहार आने को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है.

धुव्रीकरण के लिए जाने जाते हैं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री: RJD
राजद के विधायक राकेश रौशन ने कहा कि इस साल विधानसभा चुनाव होने वाला है। प्रधानमंत्री आ चुके हैं और बहुत सारे लोग आएंगे. बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आ रहे हैं. वह धुव्रीकरण के लिए जाने जाते हैं. ये तो सनातन धर्म के नाम पर देश में जो गंगा-जमुनी तहजीब है, उसे मिटाना चाहते हैं. बिहार बुद्ध और महावीर की धरती है, इसलिए इस धरती पर उनका कुछ चलने वाला नहीं है. बिहार की जनता ने मन बना लिया है कि इस बार तेजस्वी की सरकार हो.

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के आने से बहुत से लोग बौखला रहे: BJP
वहीं, भाजपा के विधायक लखेंद्र पासवान ने कहा कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बिहार आ रहे हैं, हम लोग उनके स्वागत को लेकर तैयार हैं. उनके आने से बहुत लोग बौखला भी जाएंगे. सनातन धर्म का प्रचार हो रहा है, तो यह अच्छी बात है. सभी लोग खुश हैं. बहुत लोग चाह रहे हैं, वे आएं.
5 से 10 मार्च तक गोपालगंज में रहेंगे धीरेंद्र शास्त्री
कथा वाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री 5 से 10 मार्च तक गोपालगंज में रहेंगे. वह भोरे के रामनगर स्थित श्रीराम जानकी मठ में हनुमान जी पर कथा वाचन और चर्चा करेंगे. बताया जा रहा है कि 5 मार्च को कलश शोभा यात्रा निकाली जाएगी. इसके बाद 6 से 10 मार्च तक हनुमंत कथा का आयोजन किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: बिहार के इस शहर को सरकार ने दिया 1243 करोड़ का सौगात, सकरी नदी पर बनेगा पुल