19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिंदगी की जंग हार गई राविया, 12 मार्च को काल बनकर आई थी बस, देखे वीडियो

सिवान : मैरवा थाना क्षेत्र के परसिया निवासी राविया खातून को पिछले 12 मार्च को एक बस ने टक्कर मार दिया था. हादसे में राविया गंभीर रूप से घायल हो गई थी और करीब 8 दिन तक चले इलाज के बाद गुरुवार देर शाम उसकी मौत हो गई.

सिवान, अरविंद कुमार सिंह : सिवान-दरौली मुख्य मार्ग पर स्थित बरपलिया के समीप 12 मार्च को हुए सड़क हादसे में घायल किशोरी  की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतका मैरवा थाना क्षेत्र के परसिया निवासी राविया खातून (14) वर्ष के रूप में हुई है. वहीं घायल की पहचान बरपलिया निवासी रफीक अंसारी की पुत्री आयशा खातून (13) के रूप में हुई है. मृतका अपने नाना शाह मुहम्मद अंसारी के घर रहकर पढ़ाई करती थी.

8 दिन तक जिंदगी से जंग लड़ती रही राविया

परिजनों ने बताया कि 12 मार्च की सुबह वह स्कूल जा रही थी, तभी दरौली की तरफ से आ रही निजी स्कूल की बस ने दोनों को कुचल दिया. घटना की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और दोनों घायल छात्राओं को खून से लथपथ हालत में लेकर पीएचसी में पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को रेफर कर दिया गया. परिजन ने उन्हें गंभीर हालत में गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां बृहस्पतिवार की शाम उसने दम तोड़ दिया. वहीं गुठनी-दरौली मुख्य मार्ग को ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया जहां 5 घंटे तक जाम लगा रहा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

शव पहुंचते ही गांव में मचा कोहराम

हादसे में मौत के उपरांत शुक्रवार को राबिया का शव पोस्टमार्टम के बाद बरपलिया पहुंचा. शव के पहुंचते ही घर गांव में कोहराम मच गया. मृतक के परिजनों की चीख पुकार से पूरा माहौल गमगीन हो गया. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था.

इसे भी पढ़ें : जंगलराज को बचाने के लिए लालू यादव ने मुस्लिम नेता को बनावाया था गृह मंत्री, नीतीश के मंत्री ने खोला राज

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel