बनमनखी. जानकीनगर नगर पंचायत के मधुबन वार्ड नंबर 01 अंतर्गत मुन्नी टोला में बीते गुरुवार दिन के 12 बजें बिजली के शाॅट सर्किट से भीषण आगलगी की घटना में ज्योतिष पासवान का घर जलकर राख हो गया था. इस घटना में प्रभावित परिवार को राज्य सरकार की आपदा प्रबंधन योजना के तहत 12 हजार रुपये की अनुग्रह अनुदान राशि का चेक शनिवार को प्रदान किया गया.जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी अजय कुमार रंजन ने बताया कि एक अग्निपीड़ित परिवार को आपदा राहत के तहत अनुग्रह अनुदान राशि चेक दिया गया. इस अवसर पर अंचल नाजिर अमन कुमार भी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

