पूर्णिया. टीकाकरण में सामुदायिक सहभागिता को सशक्त बनाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग एवं आइसीडीएस तथा विकास सहयोगी संस्थाओं के अधिकारियों के साथ एक उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला का उद्देश्य टीकाकरण सेवाओं की पहुंच और गुणवत्ता में सुधार लाना है. कार्यशाला में सिविल सर्जन पूर्णिया डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, चिकित्सा पदाधिकारी तथा प्रभारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक,, प्रखंड सामुदायिक प्रबंधक एवं ब्लॉक डाटा मैनेजर, पूर्णिया, कृत्यानंद नगर एवं बैसी प्रखंडों के विकास सहयोगी संस्थाएं वाधवानी एआई, यूनिसेफ के प्रतिनिधियों ने सहभागिता की.कार्यशाला के दौरान डाटा के आधार पर टीकाकरण की वर्तमान स्थिति, हस्तक्षेप वाले स्वास्थ्य उपकेन्द्रों की स्थिति, अंतर विश्लेषण हेतु टूल्स एवं शून्य-खुराक बच्चों तक पहुंचाने की रणनीतियों पर विस्तृत चर्चा की गयी. कार्यशाला में इस बात पर विशेष चर्चा की गयी कि शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित कराने हेतु सामुदायिक प्रयास की जरूरत है और हम सभी की भूमिका अनिवार्य है. सभी स्टेकहोल्डर के सार्थक प्रयास से ही इस लक्ष्य तक हम पहुंच सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है