पूर्णिया. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर पूर्णिया शहर के जनता चौक स्थित बीबीगंज में जेपी. कॉम्प्लेक्स में आदिवासी समाज की संस्था सीएसइआइ के तत्वाधान में समारोह में सांसद पप्पू यादव ने महिलाओं के सशक्तिकरण, समानता और आत्मनिर्भरता पर जोर दिया. उन्होंने महिलाओं को आगे बढ़ने और अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक विकास से ही महिलाएं सशक्त होंगी एवं उनकी भागीदारी से देश का समेकित विकास संभव है. सांसद पप्पू यादव ने कहा कि महिलाएं समाज की रीढ़ हैं और उनके बिना समाज का विकास असंभव है. हमें महिलाओं को शिक्षित, सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना और उन्हें समान अवसर प्रदान करना हम सभी की जिम्मेदारी है. सांसद पप्पू यादव ने कहा कि महिलाएं न सिर्फ परिवार, बल्कि समाज और देश के विकास में भी अहम भूमिका निभाती हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है