धमदाहा. नगर पंचायत कार्यालय की ओर से प्रखंड कार्यालय परिसर में करीब एक माह पूर्व स्थापित किया गया वाटर एटीएम के बार-बार खराब होने की शिकायत आ रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि जब यह मशीन स्थापित हुई थी, तो उन्हें लगा कि अब प्रखंड एवं अंचल कार्यालय आने-जाने वाले लोगों को पानी की बोतल दुकानों से खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी. कुछ दिन तक ठीक भी रहा, लेकिन विभाग की लापरवाही और तकनीकी खामियों ने एटीएम मशीन चालू होने के साथ ही बार-बार खराब होने लगी है. स्थिति यह है कि रोजाना इसमें कोई न कोई दिक्कत बनी रहती है और यह अधिकांश समय बंद ही रहता है.नतीजा यह है कि शुद्ध पेयजल के नाम पर आमजन फिर से मजबूरी में दुकानों से पानी खरीदकर पी रहे हैं. इस संबंध में पूछे जाने पर नगर पंचायत धमदाहा की कार्यपालक पदाधिकारी दिव्या मिश्रा ने बताया कि वाटर एटीएम की मरम्मत का आदेश दे दिया गया है. संबंधित कंपनी के द्वारा इसे दुरुस्त कर पुनः चालू कर दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

