प्रतिनिधि,जानकीनगर. नगर पंचायत जानकीनगर क्षेत्र में पूर्णिया-सहरसा एनएच 107 पर बुधवार को पिकअप की चपेट में एक महिला के गंभीर रूप से घायल होने के बाद उग्र भीड़ ने उसी हादसे में दुर्घटनाग्रस्त दो बाइक सवार को बंधक बना लिया. साथ ही एनएच को एक घंटे तक ठप रखा. प्रशासन ने काफी समझा-बुझाकर जाम हटाया एवं ग्रामीण के चंगुल से दोनों मुक्त कराया. इस बाबत जानकीनगर थानाध्यक्ष परिक्षित पासवान ने बताया कि पीड़ित परिजनों के लिखित आवेदन पर अज्ञात पिकअप मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है तथा दोनों युवक को छोड़ दिया गया है. जानकारी के अनुसार, बुधवार की अहले सुबह शकली देवी पति सुलेन मल्लाह ग्राम मधुवन गोढियारी, जानकीनगर सड़क आर-पार कर रही थी. इसी बीच सहरसा से पूर्णिया की ओर जा रहे एक पिकअप वाहन ने महिला को ठोकर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी.इसी बीच बाइक सवार युवक अचानक ब्रेक लगाने से गिर गया. हादसे के बाद पिकअप लेकर चालक पूर्णिया की ओर भाग निकला. ग्रामीणों ने दोनों बाइक सवार युवक को ही दबोच लिया. दोनों को एक कमरा में बंद कर दिया इसके बाद एनएच.107 को जाम कर दिया.घटनास्थल पर सैकड़ों की संख्या स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी.घटना की सूचना मिलते ही जानकीनगर थाना, चकमका ओपी एवं रूपेश्वरी ओपी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.सड़क जाम की सूचना पर राजस्व अधिकारी बनमनखी बालकृष्ण भारद्वाज भी घटनास्थल पर पहुंचे. प्रबुद्धजनों की मदद से ग्रामीणों को समझा-बुझाकर पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

