पूर्णिया. जलालगढ़ प्रखंड के भैरेली गांव के दो पक्षों में जमीनी विवाद में गोली चलने पर एक व्यक्ति मो. सैफुद्दीन की मौत घटना स्थल पर ही हो गई जबकि इलाज के दौरान मो. सहर अली की मौत हो गई. एक गंभीर रूप से जख्मी का इलाज अस्पताल में चल रहा है.इस तरह की हिंसक घटना की जितनी निंदा की जाय कम होगी.सभ्य समाज मे हिंसा की कोई जगह नही होती है.उक्त बयान हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा(से) के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र यादव ने अस्पताल और घटनास्थल से लौटने के बाद जारी किया है.जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि भूमि विबाद के समाधान के लिए प्रखण्ड से लेकर जिला तक अधिकारी तैनात हैं.इस समस्या का शांतिपूर्ण समाधान भी हो सकता है लेकिन लोग आवेश में कितना अपना ही नुकसान कर बैठते हैं. यह बाद में पता चलता है. श्री यादव ने एसपी से मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

