दोपहर बाद मौसम ने बदला करवट, बादल संग बूंदाबांदी
पिछले 24 घंटे के अंदर जिले में हुई कुल 36 मिलीमीटर बारिश
आगामी 16 अगस्त तक लगातार तेज बारिश की बनी है संभावना
पूर्णिया. मौसम का मिजाज अभी ठीक नहीं रहेगा. वैसे, पूर्वानुमान के बावजूद दिन में धूप के तेवर तल्ख रहे पर जिले में अति भारी बारिश का खतरा बरकरार है. देर शाम से रात तक गरज के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. दोपहर बाद बूंदाबांदी के साथ आसमान में उमड़ते बादलों के बवंडर भी कुछ इसी तरह का संकेत दे रहे हैं. मौसम विभाग ने जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर रखा है. वैसे, जिले में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. पिछले 24 घंटे के अंदर जिले के अलग-अलग स्थानों पर कुल 36 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. दोपहर से पहले मौसम का मिजाज थोड़ा गर्म था पर इसके बाद धीरे-धीरे कूल-कूल दिख रहा है. इस बीच मंगलवार को पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 33.4 एवं न्यूनतम तापमान 27.5 रिकार्ड किया गया है. मौसम को लेकर आईएमडी की ओर से जिले में भारी बारिश, वज्रपात और तेज हवा चलने की संभावना बताते हुए चेतावनी जारी की गई है. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो बारिश का यह दौर तेज हो सकता है. विशेषज्ञों का कहना है कि मानसूनी बादल अधिक देर तक स्थिर रह सकते हैं जिससे भारी बारिश की संभावना बढ़ गई है. इधर, पूर्णिया के मौसम इंडेक्स पूर्वानुमान की मानें तो इसमें एक तरफ जहां 16 अगस्त तक लगातार तेज बारिश के संकेत दिए गये हैं वहीं दूसरी तरफ दो दिनों के लिए चेतावनी भीजारी की गई है. मौसम इंडेक्स के अनुसार, 17-18 अगस्त को अपेक्षाकृत कम बारिश हो सकती है. मौसम को लेकर तेज हवा के साथ भारी बारिश की संभावना बताते हुए मौसम विभाग की ओर से खुले मैदान, पेड़ के नीचे और पानी भरे इलाकों से दूर रहने, मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का इस्तेमाल बिजली कड़कने के समय नहीं करने की सलाह दी गई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

