10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्णिया में 24 घंटे बिजली आपूर्ति के लिए विभाग ने उठाये कई कदम

कुकृत्य की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों को सख्त सजा दिलवाने का भरोसा दिलाया

पूर्णिया. कुछ विशेष परिस्थिति को छोड़कर पूर्णिया में 24 घंटे बिजली आपूर्ति होगी. इस दिशा में बिजली विभाग द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से कई कार्य किये जा रहे हैं. आरडीएसएस योजना अन्तर्गत 04 अदद (अब्दुल्लानगर, मीरपुर, गुरही एवं लक्षमणपुर) नये 33/11केभी विद्युत शक्ति उपकेन्द्र का निर्माण प्रस्तावित है. इसके लिए जिला प्रशासन के सहयोग से विभागीय निर्देशानुसार भूमि का चयन करते हुए भूमि हस्तांरण कर लिया गया है. उपभोक्ताओं के बढ़ते विद्युत मांग के मद्देनजर 33 केभी के 140 किमी पुराने जर्जर तारों को बदलने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है.

प्रत्येक विद्युत शक्ति उपकेन्द्र को कम से कम दो 33 केभी लाइन से जोड़ा जा रहा है ताकि आपात स्थिति में वैकल्पिक व्यवस्था से उपभोक्ताओं को 24×7 विद्युत आपूर्ति मुहैया करायी जा सके. अत्यधिक विद्युत भार वाले क्षेत्रों के अतिरिक्त वितरण ट्रांसफार्मर लगाने एवं क्षमता विस्तार किया जा रहा है. अबतक 23 अदद वितरण ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य प्रगति पर है. उपभोक्ताओं के कम वोल्टेज की शिकायतों को दूर करने हेतु विद्युत शक्ति उपकेन्द्रों के पावर ट्रांसफार्मर के टेप चंजर से वोल्टेज को बढ़ा दिया गया है. विगत दिनो आये आंधी-तूफान में लगभग 500 अदद क्षतिग्रस्त पोल को बदलकर विद्युत आपूर्ति को सुचारू कर लिया गया है. विद्युत शक्ति उपकेन्द्र, कसबा एवं बेलगच्छी का 05 एमभीए पावर ट्रांसफार्मर का क्षमता विस्तार करते हुए 10 एमभीए का पावर ट्रांसफार्मर अधिष्ठापन कर दिया गया है. साथ ही अमौर में यह कार्य प्रगति पर है. आगामी मानसून के दौरान आंधी-तूफान में विद्युत आपूर्ति सुचारू रखने हेतु पर्याप्त सामग्रियों का भंडारण कर लिया गया है.

ट्रांसफार्मर मरम्मत वर्कशॉप का निर्माण जल्द

अब पूर्णिया में ही दोषपूर्ण ट्रांसफार्मर की मरम्मत होगी. इसके लिए ट्रांसफार्मर मरम्मत कार्यशाला का निर्माण किया जा रहा है. यह कार्यशाला स्थापित होने से न केवल उत्तर बिहार बल्कि आस-पास के क्षेत्रों को भी फायदा होगा, क्योंकि पावर ट्रांसफार्मर खराब होने की स्थिति में भी उपभोक्ताओं को लगातार बिजली आपूर्ति मिल सकेगी. अभी मरम्मत का कार्य पटना या मुजफ्फरपुर में होता है जिससे समय और खर्च अधिक लगता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel