केनगर. प्रखंड के जगनी पंचायत के जगनी ए गांव स्थित चम्पानगर केनगर वाली संपर्क मुख्य सड़क से कटहा गांव के बजरंगबली स्थान तक 3.370 किमी मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना से बनायी गयी सड़क अति जर्जर होने के कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गांव निवासी केनगर प्रखंड प्रमुख सरिता सरोज के आवास पर पहुंच गांव के दर्जनों लोगों ने सड़क जीर्णोद्धार की मांग की . प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि सह जगनी पंचायत के पूर्व मुखिया विद्यासागर मंडल,नवीन कुमार,चंदन कुमार,जयप्रकाश मंडल,लक्ष्मण मंडल आदि ने बताया कि अधिकांश स्थानों पर सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है. इसके कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही है. जबकि सड़क पर बने गड्ढों के कारण अक्सर वाहन चालक दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं.ज्ञात हो की बीते 30 मार्च 2015 को 91 लाख 82 हजार 738 की प्राक्कलित राशि के बाद इस सड़क के लिए योजना नदारद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है