धमदाहा. धमदाहा उपडाकघर परिसर में मंगलवार को डाक चौपाल सरकारी सेवाएं आपके द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का डाक अधीक्षक नवीन कुमार, डाक निरीक्षक संतोष कुमार चौधरी, उप डाकपाल राजीव रंजन ,डाक सहायक ज्योतिष कुमार घोष ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया . इसमें शून्य वर्ष से 10 वर्ष के बच्चे को सुकन्या योजना तहत 10 पासबुक वितरण किया गया. भारतीय डाक सेवा द्वारा मिलने वाली सभी सुविधाओं की विस्तृत जानकारी डाक अधीक्षक नवीन कुमार एवं डाक निरीक्षक संतोष कुमार चौधरी ने दी. यह जानकारी लोगों को डिजिटल माध्यम से दी गयी. मौके पर सभी डाककर्मी ,डाक सहायक आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

