पूर्णिया. सौरा नदी के धार में डूबने से एक प्लंबर मिस्त्री की मौत हो गयी. मृतक सदर थाना क्षेत्र के गुलाबबाग टीओपी के रेलवे काॅलोनी निवासी स्व बालेश्वर पासवान का पुत्र रोहित पासवान 22 वर्ष बताया गया है. मृतक के भाई दीपक पासवान ने बताया कि उसका भाई पेशे से नल का मिस्त्री था. इसी पेशे से किसी तरह घर चलाता था. रविवार दोपहर घर से मछली मारने की बात कहकर निकला था. कलीजान की नदी के धार में मछली मारने के क्रम में उनका पैर फिसला. इसके बाद वह गहरे पानी में गिर गया. काफी देर होने पर भी जब वह घर नहीं पहुंचा, तो घर वालों ने खोजबीन शुरू की. इसी क्रम में सोमवार सुबह पानी के ऊपर शव उपलाता हुआ मिला. स्थानीय गोताखोरों की मशक्कत से शव को नदी से बाहर निकाला जा सका. एक साल पहले ही इसकी शादी हुई थी. इस घटना के बाद से परिजनों में मातम पसरा हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

