14.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आंध्र प्रदेश में मिले अज्ञात शव की बनमनखी निवासी के रूप में शिनाख्त

विजयवाड़ा के निकट सात जनवरी 2026 की सुबह रेलवे पुल के नीचे मिला था अज्ञात शव

बनमनखी. आंध्र प्रदेश के नादिकुड़ी रेलवे थाना क्षेत्र अंतर्गत विजयवाड़ा के निकट सात जनवरी 2026 की सुबह रेलवे पुल के नीचे मिले अज्ञात शव की शिनाख्त हो गयी है. शव के पास से मिले आधार कार्ड एवं टूटे मोबाइल फोन के आधार पर विभिन्न थानों और सोशल मीडिया के माध्यम से पहचान की प्रक्रिया शुरू की गयी थी. स्थानीय थाना पुलिस द्वारा की गयी शिनाख्त में मृतक की पहचान बनमनखी थाना क्षेत्र के रामनगर फरसाही मिलिक पंचायत अंतर्गत जीवछपुर वार्ड संख्या 10 दुर्गा स्थान टोला निवासी अशोक साह के 35 वर्षीय पुत्र विक्की कुमार के रूप में हुई है. स्थानीय ग्रामीण डब्बू कुमार व सिंटू कुमार ने बताया कि विक्की कुमार करीब छह माह पूर्व अपने घर जीवछपुर से इंदौर मजदूरी करने गया था. घर लौटने के दौरान हादसे की सूचना नादिकुड़ी रेलवे एवं स्थानीय थाना पुलिस के माध्यम से परिजनों को दी गयी. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक विक्की कुमार की शादी चार वर्ष पूर्व सहरसा जिला के बख्तियारपुर में हुई थी. उसे डेढ़ माह का एक पुत्र है. वह चार भाइयों में दूसरे स्थान पर था और लगभग 10 वर्षों से बाहर रहकर मजदूरी करता था. ग्रामीणों के अनुसार, युवक अधिकतर अपने ससुराल में ही रहता था. घटना की सूचना मिलते ही गांव में शोक का माहौल व्याप्त है. वहीं परिजन गहरे सदमे में हैं. पुलिस आगे की कानूनी प्रक्रिया में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel