धमदाहा. तरुणोदय सांस्कृतिक विकास परिषद ने पूर्णिया जनपद मुख्य शाखा खगहा मीरगंज स्थित श्रीहरि साहित्य सदन में 33वां राष्ट्रीय हिंदी साधक सम्मान घोषित किया. इस बैठक की अध्यक्षता परिषद संस्थापक कैलाश बिहारी चौधरी ने की. निर्णायक मंडल ने गहन अवलोकन के बाद सर्वसम्मति से तीन विभूतियों का चयन किया. इसमें महादेवी वर्मा काव्यश्री सम्मान छत्तीसगढ़ की कवयित्री ममता तिवारी को उनकी काव्य संग्रह नील नलिनी के लिए प्रदान किया जाएगा. वहीं संगठन गौरव साहित्य सम्मान के लिए बिहार के भागलपुर निवासी महेंद्र निशाकर संस्थापक, भारतीय साहित्य परिषद को चुना गया है. इसके अलावा तरुणोदय साहित्य सम्मान की घोषणा पूर्णिया की युवा लेखिका प्रिया सिंह के नाम रही. सम्मान समारोह में चयनित साहित्यकारों को प्रतीक चिह्न, प्रशस्ति पत्र आदि से सम्मानित किया जाएगा. इस अवसर पर परिषद उपाध्यक्ष सुनील समदर्शी, उपसचिव मनीष यादव, सचिव प्रभाकर परवाना, देवेश चौधरी समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

