पूर्णिया. अभी धूप के धोखे में आने की कोशिश न हो क्योंकि यह सिर्फ झांकी है और असली ठंड अभी बांकी है. रविवार को धूप निकली और इसमें कुछ देर के लिए तल्खी भी थीपर महज दो घंटे के बाद सर्द बर्फीली हवाओं के झोकों से धूप की तल्खी खत्म हो गई. मौसम विशेषज्ञों कीमानें तो अगले दो दिनों में ठंड और तेज होगी और सर्दी का सितम भी जारी रहेगा. मौसम को लेकर धैर्य सिर्फ इतना हो रहा है कि मौसम विभाग ने 15 जनवरी से राहत की संभावना बतायी है. इस बीच पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 21.6 एवं न्यूनतम तापमान 8.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. गौरतलब है कि अभी धूप निकलने के बावजूद ठंड से राहत नहीं मिल रही है. अपने पूर्वानुमान के आलोक में मौसम विभाग ने कड़क ठंड को लेकर 14 जनवरी तक अलर्ट जारी कर रखा है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान की मानें तो सोमवार को वेस्टर्न डिस्टरवेंस का कुछ असर पूर्णिया और आस पास के इलाकों में हो सकता है जिससे बर्फीली हवाओं कीगति तेज रह सकती है और ठंड का प्रभाव बढ़ सकता है. इधर, रविवार को दिन में धूप निकली पर मौसम का मिजाज सर्द रहा. हालांकि लोगों ने दिन में गुनगुनी धूप का आनंद जरुर लिया पर शाम के बाद सर्द हवा हड्डी को बेधने लगी. वर्फीली हवा के साथ पछिया चलते रहने के कारण ठिठुरन बढ़ गई. मौसम विभाग के पूर्वानुमान की मानें तो अगले दो दिनों के बाद से ठंडी हवा के कारण लोगों की कंपकपी छूटने लगेगी. वैसे, मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अब तापमान में भी अपेक्षाकृत उतार-चढ़ाव आएगा जिससे कनकनी काअहसास होगा जबकि सूर्यास्त होने के बाद कंपकपी छूटेगी. ठंड के कारण बाजारों में लोग शरीर पर गर्म ऊनी कपड़ों के लबादे लादे चलते नजर आए. ठंड की तल्खी कुछ इस कदर रही कि बचाव के लिए घरों व सड़कों पर शाम के बाद लोग अलाव जला कर बैठे नजर आए. मौसम विभाग ने इस तरह के मौसम में सतर्कता बरतने की सलाह दी है और कहा है कि कम से कम सुबह व शाम के समय सजग रहने की जरुरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

