विश्व बाल श्रमिक दिवस के अवसर पर कार्यशाला आयोजित जन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर डीएम ने किया रवाना पूर्णिया. विश्व बाल श्रम निषेध दिवस सह ग्रामीण प्रशिक्षण शिविर का आयोजन गुरुवार को बियाडा परिसर स्थित संयुक्त श्रम भवन में आयोजित किया गया. इस मौके पर डीएम अंशुल कुमार ने हरी झंडी दिखाकर जन जागरूकता रथ को रवाना किया. जिला पदाधिकारी ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि यदि 14 वर्ष से कम उम्र वाले बाल श्रमिक कहीं कार्य करते हुए दिखें तो तुरंत हेल्प लाइन न.-9471229133 पर तस्वीर एवं पता सहित सूचित करें अथवा टॉल फ्री न0-1098 पर शिकायत करें.इस मौके पर श्रम अधीक्षक जगन्नाथ पासवान, सचिव, विधिक प्राधिकार, पूर्णिया के सचिव और प्राधिकार के नामित वकील एवं संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे.जिला पदाधिकारी ने इस अवसर पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में चयनित प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल, प्रशस्ति-पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किया. इसके बाद जिला पदाधिकारी द्वारा विभाग के विभिन्न योजनाओं से आच्छादित लाभुकों को डमी चेक प्रदान किया गया. जिला पदाधिकारी ने उपस्थित श्रमिकों एवं आगंतुकों को संबोधित करते हुए कहा कि बाल श्रम उन्मूलन के लिए सभी को प्रभावी कदम उठाने होंगे. उन्होंने अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने पर जोर दिया. मौके पर उपस्थित संबंधित श्रम प्रवर्तन पदाधिकारियों द्वारा बाल एवं किशोर श्रम प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम, 1986 के अन्तर्गत जानकारी दी गयी तथा कार्यों एवं उपलब्धि पर चर्चा की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

