बैसा . अंचलाधिकारी गोपाल कुमार ने बताया जागरूकता की कमी के कारण अक्सर आग लगी की घटनाएं घटित होती है.मार्च महीने के मध्य से प्रखंड में तेजी से बढ़ रही गर्मी के दृष्टिगत संभावित अग्निकांडों से बचाव को लेकर सीओ गोपाल कुमार ने जनसामान्य को बचाव के टिप्स देते हुए सचेत किया है. हेल्पलाइन नंबरों को जारी किया है जिस पर आग लगने की स्थिति में बचाव हेतु सम्पर्क किया जा सकता है. अंचल पदाधिकारी गोपाल कुमार ने बताया कि बहुत छोटी-छोटी सावधानियां बरत कर हम अग्निकांड की घटनाओं को रोक सकते हैं. उन्होंने कहा कि गर्मी में लगनेवाली आग से गांव अत्यधिक प्रभावित होते हैं. ऐसे में रसोई घर यदि फूस का हो तो उसकी दीवार पर मिट्टी की लेप अवश्य लगा दें. रसोई घर की छत ऊंची रखी जाए. आग बुझाने के लिए घर में बोर में भरकर बालू अथवा मिट्टी तथा बाल्टी, डब्बा, टैक में हमेशा पानी भरकर अवश्य रखें. हवन आदि का काम सुबह 9बजे से पहले संपन्न कर ले. शॉर्ट सर्किट की आग से बचने के लिए बिजली वायरिंग की समय पर मरम्मत कर लें. मवेशियों को आग से बचने के लिए मवेशी घर के पास पर्याप्त मात्रा में पानी का इंतजाम रखें एवं उनकी निगरानी अवश्य करते रहें.गर्मियों में दिन का खाना 9 बजे सुबह से पूर्व बना लें तथा रात का खाना शाम 6 बजे के बाद बनाएं. आग लगने पर 101 और 112 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है. किसानों से अपील की कि खेतो में पराली न जलायें अन्यथा आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जा सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है