पूर्णिया. मौसम पर अभी कड़ाके की ठंड का कब्जा बना रहेगा जबकि पछुआ हवा की रफ्तार भी तेज होगी. तेज हवा के कारण ठिठुरन बढ़ेगी. वैसे, अभी भी दिन और रात पछुआ हवा का असर देखने को मिल रहा है जबकि सुबह में मध्यम स्तर का कोहरा रह रहा है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान की मानें तो अगले 2 दिनों के दौरान सुबह एवं रात के समय हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाया रहेगा. इस दौरान न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी, जिससे ठंड में भी काफी इजाफा होगा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक दिन के समय हल्की धूप अच्छे मौसम का अहसास कराएगी पर शाम से रात के बीच कंपकंपी की नौबत रह सकती है. इस बीच शुक्रवार को फिर न्यूनतम तापमान में गिरावट आ गई. पूर्णिया में अधिकतम तापमान 27.0 एवं न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. गौरतलब है कि गुजरते वक्त के साथ कड़ाके की ठंड का असर भी बढ़ता जा रहा है. एक तरफ तापमान लुढ़क रहा है तो दूसरीतरफ पछुआ हवा कनकनी बढ़ा रही है. कोहरे का कहर अलग से बरपने लगा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अब क्रमागत रुप से ढंड का असर तेज होता जाएगा और 15 दिसम्बर के बाद कोल्ड वेव जैसी स्थिति बन सकती है. पूर्णिया के मौसम इंडेक्स में भी तापमान में गिरावट और कोहरा लगातार बने रहने का संकेत दिया गया है. मौसम विभाग की मानें तो तेज पछुआ हवा ठंड बढ़ाएगी जबकि कोहरा से भी परेशानी बढ़ेगी. इधर, दिन में गुनगुनी धूप रही. दोपहर में धूप में हल्की गर्माहट थी पर दोपहर बाद धूप गायब हो गई और फिजां में ठंड पसर गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

