पूर्णिया. राज्य में चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर सांसद पप्पू यादव ने राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन पर जमकर हमला बोला हैं.उन्होंने गरीबों के विस्थापन की कार्रवाई को मानवता विरोधी बताया है. सांसद ने साफ कहा कि वह राज्य के 3 करोड़ लोगों को बेघर नहीं होने देंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में गरीब और आदिवासी परिवारों के घरों को बलपूर्वक तोड़ा जा रहा है.छोटे छोटे कारोबारियों को विस्थापित किया जा रहा है. सांसद श्री यादव शुक्रवार को स्थानीय अर्जुन भवन में संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे. सांसद ने मांग की कि सरकार पहले गरीबों को रहने के लिए जमीन दे, घर बनाये और दुकानदारों के लिए वैकल्पिक दुकानें बनाकर दे, इसके बाद ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करे. इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि संजय सिंह, सांसद प्रवक्ता राजेश यादव, दिवाकर चौधरी, शंकर सहनी, पूर्व उप प्रमुख सगीर अहमद, हरीश चौधरी अनिल यादव, करण यादव,समीउल्ला आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

