21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेणु के साहित्य को जितना पढ़ेंगे, नये आयाम मिलते जाएंगे : प्रो शंभुलाल

पूर्णिया कॉलेज

– पूर्णिया कॉलेज में फणीश्वर नाथ रेणु जयंती सप्ताह पर संगोष्ठी पूर्णिया. पूर्णिया कॉलेज के पुस्तकालय एवं हिंदी विभाग की ओर से फणीश्वर नाथ रेणु जयंती सप्ताह पर संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य प्रो. शंभु लाल वर्मा ने रेणुजी के कथानकों पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा कि रेणु के साहित्य को जितना पढ़ेंगे , उसमें परत दर परत नए आयाम मिलते जाएंगे. इस अवसर पर हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ अंकित विश्वकर्मा ने रेणु की कथा संग्रहों के कुछ कथानकों की विशेषताओं को दृष्टांत रूप में प्रस्तुत किया और साथ ही प्रस्ताव दिया कि छात्रों को रेणुजी की जन्मस्थली का शैक्षणिक टूर कराया जाना चाहिए. रसायन विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अकर्मुल्ला खान , दर्शनशास्त्र विभाग की अध्यक्ष प्रो. अमृता सिंह, हिंदी विभाग के प्रो. ज्ञानदीप गौतम आदि ने अपने विचार व्यक्त किये. पुस्तकालय एवं संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ सविता ओझा ने अपने स्वागत भाषण में रेणुजी को लोक का कवि कहा .जिन्होंने लोक के मर्म को छुआ है, इसी कारण इन्हें अंतरराष्ट्रीय ख्याति मिली है. उर्दू विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ मुजाहिद हुसैन ने धन्यवाद ज्ञापन किया. इस समारोह में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया पूर्णिया कॉलेज ब्रांच के अधिकारी एवं कर्मचारी ने भी सहभागिता की. इस अवसर पर विनीत, राखी राज, आदित्य, बाबुल, रोहित आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें