हरदा. मरंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत हरदा बाजार विद्यार्थी चौक पर टैंकलॉरी की ठोकर से स्कूटी सवार दो में से एक की मौत हो गयी जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. यह दुर्घटना मंगलवार को दोपहर 2 बजे की है मृतक गंगेली पंचायत वार्ड नंबर 07 निवासी हरदेव ऋषि का 22 वर्षीय पुत्र प्रमोद ऋषि के रूप में पहचान की गयी है. दूसरा मांगन ऋषि का 17 वर्षीय पुत्र कृष्ण ऋषि उर्फ बगदा ऋषि घायल है. बताया जाता है कि दोनों स्कूटी 5 से हरदा बाजार आ रहा था. इसी बीच विद्यार्थी चौक पर एक टैंकलॉरी ने टक्कर मार दी जिसमें दोनों घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने दोनों को राजकीय अस्पताल पहुंचाया जहां प्रमोद ऋषि का इलाज के दौरान मौत हो गयी जबकि दूसरा कृष्ण ऋषि का इलाज चल रहा है. घटना की सूचना पाकर गंगेली मुखिया प्रतिनिधि सह राजद प्रदेश सचिव कैलाश सिंह कुशवाहा, वार्ड सदस्य विजय ऋषि ने मृतक के परिजन को सांत्वना दी. मरंगा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

