भवानीपुर. नगर पंचायत भवानीपुर के तेलियारी गांव के वार्ड संख्या 10 में एक 35 वर्षीय युवक ग्रेंडर मशीन से चोट लगने से घायल हो गया. घटना बुधवार के 2:45 बजे दिन की है. जानकारी के अनुसार जितेंद्र पोद्दार अपने घर पर लेथ मशीन पर ग्रैडर मशीन से काम कर रहा था.अचानक ग्रैडर मशीन छिटक कर उसके बायां पैर पर आकर गिर गया जिससे वह जख्मी हो गया .उसे इलाज के लिए भवानीपुर अस्पताल लाया गया जिसे प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर भेज दिया गया. इलाज कर रहे चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर संजय कुमार ने बताया कि बायें पैर की अंगुली आधा कट गयी. स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

