भवानीपुर. धमदाहा थानाक्षेत्र अंतर्गत किशनपुर बलवा पंचायत के सखुआ टोला गांव के पास अपने बासा से सड़क पार कर घर जा रहे 5 वर्षीय बालक को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी. हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया. दुर्घटना में बालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल बच्चे की पहचान सखुआ टोला निवासी गजाधर मंडल के 5 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार के रूप में हुई . घटना के तुरंत बाद परिजन इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवानीपुर लेकर आये. सीएचसी में तैनात चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर रिजवान आलम, एएनएम मंजू कुमारी, पिंकी कुमारी की मेडिकल टीम ने प्राथमिक उपचार किया. बच्चे की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए तत्काल हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि सर में गंभीर चोट है. स्थिति नाजुक बनी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

