पूर्णिया. अगर आप अहले सुबह नये साल का जश्न मनाने के लिए निकल रहे हैं तो गर्म कपड़ों से लैस होकर निकलिए. सुबह से शाम तक तेज हवा और कनकनी परेशान कर सकती है. साल के आखिरी दिन बुधवार 31 दिसम्बर की दोपहर करीब तीस मिनट के लिए निकली धूप ने ठंड से कुछ राहत जरुर दी पर फिर कनकनी तेज हो गई. वैसे, गुरुवार एक जनवरी को कड़ाके की ठंड के बीच न्यू ईयर सेलिब्रेशन होगा. मौसम विभाग की मानें तो एक जनवरी को भी शीत दिवस और तेज पछुआ हवा का सामना करना पड़ेगा. इस बीच सर्द पछुआ हवा की तेज रफ्तार के कारण तापमान भी लुढ़क सकता है. पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण ठंड के तेवर अभी तल्ख ही बने रहेंगे. इस बीच बुधवार को पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 18.0 एवं न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. मौसम विज्ञान केन्द्र के मुताबिक साल के पहले दिन एक जनवरी को कड़क ठंड का सामना करना पड़ेगा. सुबह के समय कुहासा का असर दिखेगा जबकि हवा की गति तेज होने के साथ कुहासा खत्म हो जाएगा. मौसम विज्ञानियों की मानें तो सर्द हवाओं के कारण दिन में भी ठंड का असर बना रहेगा. नये साल का पहले सप्ताह में कड़ाके की ठंड पड़ेगी. मौसम इंडेक्स के मुताबिक आगामी 6 जनवरी तक सुबह में लगातार कुहासा बना रहेगा. मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार, न्यू ईयर के दिन भी लोगों को कोहरे, शीत दिवस और तेज पछुआ हवा का सामना करना पड़ेगा. ठंड का यह दौर फिलहाल थमने के आसार नहीं दिख रहे हैं. पूर्वानुमान की मानें तो कोहरे और कोल्ड डे से राहत मिलने की उम्मीद पांच जनवरी से है. इधर, कोहरे की धुंध के साथ बुधवार की सुबह हुई. तेज हवा के साथ 11 बजे के बाद तक यही स्थिति बनी रही. दोपहर 12बजे के करीब धूप तो निकले पर तेज पछुआ हवा की वजह से शीतलहर वाली फीलिंग आ रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

