पूर्णिया. सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के अवसर पर शनिवार को रजनी चौक स्थित गोकुल ठाकुर बाड़ी शिव मंदिर में दर्शन-पूजन एवं रुद्राभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बिहार सरकार के मंत्री डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने विधिवत रुद्राभिषेक किया.रुद्राभिषेक के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि सोमनाथ धाम केवल एक मंदिर नहीं, बल्कि यह भारत की आध्यात्मिक शक्ति, अटूट आस्था और राष्ट्रीय गौरव का जीवंत प्रतीक है.उन्होंने कहा कि सोमनाथ की दिव्य ऊर्जा सदियों से मानव चेतना को जागृत करती आ रही है और यह मंदिर हमेशा आस्था, साहस और आत्म-गौरव का दीप जलाता रहेगा.कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु, समाजसेवी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

