रूपौली . रुपौली प्रखंड के मध्य विद्यालय हरनाहा में रिजल्ट में अंकों का जोड़ गलत रहने एवं लचर पठनपाठन का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने गुरुवार को विद्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया. विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष रामपाल मंडल ने आरोप लगाया कि यहा के लगभग शिक्षक पठनपाठन न के बराबर करते हैं. हाल के दिनों में छात्रों को जो प्रगति प्रमाण पत्र दिया गया है, उसमें प्राप्त अंकों का जोड़ गलत लिखा गया है. पंचायत समिति सदस्य सुरेन्द्र भगत ने आरोप लगाया कि यहां के शिक्षकों को खुद जोड़-घटाव नहीं आता है. वहीं काफी संख्या में वर्ग आठ के छात्र छात्राओं ने आठवीं के सर्टिफिकेट के नाम पर दो सौ रुपए अवैध उगाही किये जाने का आरोप लगाया. जिला वार्ड सदस्य संघ अध्यक्ष सुमन कुमार ने ग्रामीणों व बच्चों को शांत कराया. इसे लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन दिया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि मामले को लेकर जांच कमेटी गठित की जायेगी. जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है