भवानीपुर. बिहार राज्य भूमि सुधार कर्मचारी संघ गोप गुट के आह्वान पर राजस्व कर्मचारी चौथे दिन भी हड़ताल पर रहे. राजस्व कर्मचारी के हड़ताल पर चले जाने से छात्र-छात्राओं ही नहीं आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. छात्र-छात्राएं जाति, निवास एवं आय जैसे महत्वपूर्ण कागजात बनवाने आते हैं पर बैरंग लौटना पड़ता है. जमीन मालिक म्यूटेशन ,भूमापी, जमाबंदी के लिए काफी परेशान है. राजस्व कर्मचारी धीरेंद्र कुमार बताते हैं कि जबतक हमलोगों की मांगें पूरी नहीं होगी हम लोगों की हड़ताल जारी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है