जिला स्तरीय परमर्शदात्री समिति व जिला स्तरीय सुरक्षा समिति की बैठक
डीएम ने इस उपलब्धि पर जताया संतोष, कहा- इसे बरकरार रखने की है जरूरत
सांसद ने शिक्षा ऋण समेत अन्य योजनाओं में सार्थक कदम उठाने का दिया निर्देश
पूर्णिया. गुरूवार को समाहरणालय में डीएम अंशुल कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परमर्शदात्री समिति, जिला स्तरीय सुरक्षा समिति एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक हुई. इस बैठक में सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, विधायक विजय कुमार खेमका, भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक नित्य कुमार झा एवं बैंको के अन्य वरीय पदाधिकारी भी उपस्थित थे. इस अवसर पर अग्रणी जिला प्रबंधक शैलेश कुमार ने बैंकों की उपलब्धि से संबंधित प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया. उन्होंने बताया की राज्य सरकार द्वारा इस वितीय वर्ष में पूर्णिया जिला के लिए 8950 करोड़ रूपये का ऋण वितरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.जिला पदाधिकारी ने बैठक में मार्च 2025 त्रैमासांत की जमा साख अनुपात, वार्षिक साख योजना, प्रधान मंत्री रोजगार सृजन योजना, मुद्रा ऋण, कृषि ऋण एवं अन्य योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की. बताया गया कि जिले का जमा साख अनुपात 97.18% रहा, जो पूरे राज्य में सर्वाधिक है. डीएम ने इसे बनाये रखने का निर्देश दिया. एम्.एस.एम्.ई के अंतर्गत ऋण वितरण में भी पूर्णिया जिला प्रथम स्थान पर रहा. सांसद और विधायक द्वारा बड़ी संख्या में सरकार प्रायोजित कार्यकर्मो के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के रद्द करने पर अपनी चिंता व्यक्त की तथा बैंकों को ऐसे आवेदनों की पुनर्समीक्षा करने का निर्देश दिया.जिला पदाधिकारी द्वारा अन्य सरकारी योजना के सूक्ष्म समीक्षा करने हेतु कार्य योजना पर बल दिया गया. जिला पदाधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम योजना के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के त्वरित निष्पादन करते हुए लक्ष्य प्राप्ति की दिशा में काम करने का निर्देश दिया गया. सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने शिक्षा ऋण, छोटे- छोटे उद्यमियों एवं जन धन योजना की दिशा में बैंकों द्वारा और सार्थक कदम उठाने का निर्देश दिया गया. एपीवाई, पीएमएसबीवाई एवं पीएमजेजेबीवाई में जिला का लक्ष्य 100% से अधिक प्राप्त कर लेने पर संतोष व्यक्त किया गया. डीडीएम नाबार्ड की ओर से बैठक प्री पी.एल.पी 2026-27 की कार्य योजना पर प्रकाश डाला गया साथ ही साथ नाबार्ड द्वारा बनाये गए पी.एल.पी. का भी विमोचन किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

