30 दिवसीय पूर्णिया सेवा शिविर की तैयारी को लेकर हुई बैठक पूर्णिया. एक दशक से अधिक समय से श्रावणी मेला के दौरान कांवरिया पथ पर कांवरियों को सेवा प्रदान करने वाले 30 दिवसीय निःशुल्क पूर्णिया सेवा शिविर 11 जुलाई से देवघर मुख्य मार्ग के कटोरिया विश्वकर्मा नगर, बांका में लगाया जा रहा है जो 10 अगस्त तक चलेगा. 30 दिवसीय निःशुल्क पूर्णिया सेवा शिविर की तैयारी को लेकर बुधवार को पूर्णिया की महापौर विभा कुमारी के शिवनगर खुश्कीबाग स्थित गजमत्तिया आवास पर राजीव राय की अध्यक्षता में एक औपचारिक बैठक हुई. बैठक में कई जनप्रतिनिधि, व्यवसायी, बुद्धिजीवी, समाजसेवी आदि मौजूद थे. बैठक के दौरान शिविर के संचालन को लेकर विचार-विमर्श किया गया. विधिवत शिविर संचालन को लेकर आगामी 15 जून रविवार को गुलाबबाग स्थित होटल साइन में निःशुल्क पूर्णिया सेवा शिविर के सदस्यों की एक आवश्यक बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया. ज्ञात हो कि प्रत्येक वर्ष कटोरिया में निःशुल्क पूर्णिया सेवा शिविर लगाया जाता है, जिसमें कांवरियों के रहने, खाने से लेकर चाय-नाश्ता, फलाहार, ठंडा-गरम पानी, शरबत, नींबू-पानी, मेडिकल, चिकित्सक, एम्बुलेंस, स्नानागार, शौचालय आदि की व्यवस्था निशुल्क रहती है. इसके अलावा प्रत्येक दिन सुबह-शाम की आरती, पूजा-अर्चना सहित कांवरियों के मनोरंजन के लिए नामी-गिरामी कलाकारों द्वारा भजन-संध्या का भी आयोजन होता है.बैठक में मुख्य रूप से समाजसेवी जितेंद्र यादव, बालेश्वर यादव, वार्ड पार्षद राकेश राय, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि बहादुर यादव, मनोज साह, मुरारी झा, विमल घोष, काजू सिंह, हीरा चौधरी, संजय अधिकारी, विवेका यादव, नीतू दास, दिलीप चौधरी, प्रशांत कुशवाहा, प्रकाश जायसवाल, संजय सिंह, सुंदर झा, मंटू गुप्ता, तपेश यादव, प्रकाश ठाकुर सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है