– सिंडिकेट की 19 वीं बैठक में लिया गया निर्णय पूर्णिया. पूर्णिया विश्वविद्यालय में मंगलवार को सिंडिकेट की 19 वीं बैठक कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विश्वविद्यालय क्रय समिति के गठन पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. जबकि योग्य शिक्षकेत्तर कर्मचारियो के प्रोन्नति पर भी विचार करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. 18 वीं सिंडिकेट के निर्णयों को संपुष्ट किया गया. जबकि वित्तीय वर्ष 2025- 26 के वार्षिक बजट 3455874769 रुपये को पुनःअनुमोदित किया गया. बैठक में प्रतिकुलपति प्रो.पवन कुमार झा ,कुलसचिव प्रो अनंत प्रसाद गुप्ता, कुलानुशासक प्रो. पटवारी यादव, प्रो. सुधीर कुमार सुमन, डॉ गोपाल कुमार, डॉ जमीरुल आलम, डॉ सतीश चंद्र मिश्रा, महेंद्र प्रताप सिंह, प्रो कमल किशोर सिंह, प्रो. बुलंद अख्तर हाशमी, अशोक बादल, कौशल्या जायसवाल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है