लूटी गयी मोबाइल के साथ घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद पूर्णिया. कपड़ा व्यवसायी लूटकांड का गठित पुलिस टीम द्वारा उद्भेदन कर लिया गया है. इस मामले में पुलिस ने लूटी गयी मोबाइल के साथ घटना में प्रयुक्त बाइक को बरामद की है. शुक्रवार को एसपी स्वीटी सहरावत ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि बीते 30 दिसंबर की संध्या भवानीपुर थाना अन्तर्गत सौरकाही रोड स्थित बडी नहर पुल पर एक काली रंग की प्लसर बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों द्वारा, गर्म उलेन कपडा व्यवसायी के टोटो गाड़ी को जबरन रोककर हथियार के बल पर एक मोबाइल एवं नकद सोलह हजार रूपये लूट लिये थे. इस घटना के सम्बन्ध में भावानीपुर थाना की पुलिस द्वारा कांड दर्ज करते हुए अनुसंधान प्रारम्भ किया गया. कांड का त्वरित उभेदन के लिए उनके निर्देश पर धमदाहा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया था. गठित छापेमारी दल द्वारा मानवीय एवं तकनीकि अनुसंधान के आधार पर साक्ष्य संकलन करते हुए घटना का उद्भेदन किया गया. त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में लूटी गयी मोबाइल के साथ घटना में संलिप्त एक अपराधकर्मी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने लूट की घटना में प्रयुक्त बाइक को भी जब्त कर लिया है. गिरफ्तार अपराधी का नाम सूरज कुमार है,जो भागलपुर जिले के नवगछिया अंतर्गत रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर टोला वार्ड 1 है. वह वर्तमान में अपने ससुराल पूर्णिया जिले के भवानीपुर थाना के गोरियारी टोला वार्ड 4 में रह रहा था. उन्होंने बताया कि छापेमारी दल में भवानीपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी, पुअनि पल्लवी कुमारी, पुअनि विकाश कुमार, पुअनि शैलेश कुमार सिंह, पुअनि उमेश शर्मा, सअनि विनोद कुमार के अलावा पुलिस बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

