केनगर. शनिवार की देर रात न्यायालय के आदेशानुसार केनगर थाना पुलिस ने फरार चल रहे दो वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष नवदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार वारंटी केनगर थाना क्षेत्र के गणेशपुर पंचायत के वार्ड संख्या–2 स्थित बैरगाछी गांव निवासी स्व. वाजिद साह का 70 वर्षीय पुत्र मो. खुदुश एवं नाथों बैठा का 40 वर्षीय पुत्र अशोक बैठा है. उन्होंने बताया की आवश्यक कार्रवाई करने के बाद दोनों वारंटियों को न्यायिक हिरासत में पूर्णिया भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है